25-May-2023 07:24 PM
1544
चेन्नई, 25 मई (संवाददाता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को विपक्षी दलों से 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार न करने और इस 'लोकत्रांतिक भवन' का सम्मान करते हुए इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।
वित्त मंत्री ने नए संसद में स्थापित होने वाले पवित्र सेंगोल पर यहां राजभवन में तमिलनाडु के राज्यपाल और तेलंगाना तथा नागालैंड के उनके समकक्षों के साथ केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन की मौजूदगी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास नए संसद भवन में सेनगोल (राजदंड) स्थापित करेंगे। यह तमिल लोगों के लिए गर्व की बात है।अगर आप (विपक्ष) हमारे प्रधान मंत्री को पसंद नहीं करते हैं, तो भी लोकतंत्र के मंदिर के उद्घाटन का बहिष्कार करना अच्छा नहीं है।” लोकसभा अध्यक्ष की ओर से लोकसभा महासचिव के माध्यम से सभी विपक्षी दलों को निमंत्रण भेजा गया है।
उन्होंने कहा “ संसद लोकतंत्र का घर है, विपक्षी दलों को इसका सम्मान करना चाहिए और इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “ मैं विपक्षी दलों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध और अपील करती हूं, कृपया पुनर्विचार करें, अपना रुख बदलें और उद्घाटन समारोह में भाग लें।”
एक सवाल के जवाब में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का राजनीतिकरण करने जैसी कोई बात नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रपति पद का बहुत सम्मान करती है और राष्ट्रपति का पद कोई रबर स्टैंप नहीं है। सेंगोल (राजदंड) को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास रखा जायेगा जो लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति आदर और श्रद्धा का प्रतीक होगा।
उन्होंने कहा कि, “यह देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम अपनी एकता, विविधता, विरासत, संस्कृति, स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों का जश्न मना रहे हैं। नए संसद भवन के उद्घाटन अवसर पर 14 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक घटना को रीक्रिएट किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित एक विशेष समारोह में, प्रधानमंत्री को वही सेंगोल सौंपा जाएगा।”
सेंगोल भारत की स्वतंत्रता को इंगित करता है और यह अंग्रेजों से सत्ता परिवर्तन का प्रतीक है। सेंगोल अगले 100 वर्षों तक भारत का प्रतीक रहेगा।
विपक्ष द्वारा इस उद्घाटन का बहिष्कार करने के निर्णय पर फिर से विचार करने की अपील करते हुए, वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर राजदंड बनाने वाले वुममुडी बंगारू भाइयों को सम्मानित करेंगे।...////...