वियतनाम का विमानन उद्योग मानव संसाधन की कमी का कर रहा सामना
18-Aug-2023 09:15 AM 3746
हनोई, 18 अगस्त (संवाददाता) वियतनाम के विमानन उद्योग को पर्यटन क्षेत्र में सुधार और देश भर में हवाई अड्डों के विस्तार की वजह से मानव संसाधन की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय समाचार पत्र वियतनाम न्यूज ने गुरुवार को यह रिपोर्ट दी। अखबार ने वियतनाम एविएशन अकादमी के वायु परिवहन अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख ट्रान थी थाई बिन्ह का हवाला देते हुए कहा कि एयरलाइन कंपनियों और प्रमुख हवाई अड्डों जैसे टैन सोन न्हाट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और हो ची मिन्ह सिटी में निर्माणाधीन लॉन्ग थान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और हनोई में नोई बाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में विमानन पेशेवरों की महत्वपूर्ण मांग है। वियतनाम का विमानन उद्योग परिवहन, बंदरगाह और उड़ान संचालन में लगभग 44हजार व्यक्तियों को रोजगार देता है। उन्होंने कहा, लेकिन कार्यबल उद्योग की बढ़ती मांगों को पूरा करने में विफल रहता है। अकादमी के उप निदेशक हा नाम खान गियाओ ने सुझाव दिया कि वियतनाम छात्रों को शिक्षा के लिए विदेश भेजने के लिए विदेशी विश्वविद्यालयों और प्रशिक्षण संस्थानों के साथ सहयोग करे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^