22-Mar-2022 08:57 PM
5446
हनोई, 22 मार्च (वार्ता/शिन्हुआ) वियतनाम में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,30,735 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 83,38,914 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से राजधानी हनोई में 16,014, उत्तरी फू थो प्रांत में 5,920, थात सेंट्रल नघे एन प्रांत में 4,820 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 83,38,914 हो गयी तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 42,014 हो गया। वहीं अभी तक 44,68,805 मरीज कोरोना से निजात पा चुके हैं।...////...