वोट बैंक की राजनीति के कारण हो रहा हिंदुओं का अपमान और तिरस्कार : रविशंकर
07-Sep-2023 07:38 PM 2433
पटना, 07 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को सनातन धर्म के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण हिंदुओं का अपमान और तिरस्कार किया जा रहा है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस को घेरते हुए श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल किया कि विपक्षी गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक में क्या यही तय किया गया है कि हिन्दू आस्था को बदनाम करना है । उन्होंने कहा कि हिन्दू और सनातन धर्म के बारे में क्यों बार बार अनाप-शनाप बोला जा रहा है। ये लोग इसका जवाब दें। भाजपा इसे जन-जन तक ले जाएगी । श्री प्रसाद ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के श्री उदयनिधि के बाद श्री ए. राजा ने भी सनातन धर्म का अपमान किया । श्री ए. राजा ने सनातन धर्म की एचआईवी से तुलना की है। श्री राजा ने कहा है कि सनातन धर्म सामाजिक बीमारी है। यह कुष्ठ रोग और एचआईवी से भी ज्यादा घातक है। उन्होंने इस पर श्रीमती सोनिया गांधी की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि श्री राहुल गांधी हिंदू धर्म को कितना समझते हैं, हम जानते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^