05-Feb-2022 11:35 PM
5825
देहरादून 05 फरवरी (AGENCY) उत्तराखण्ड में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को यहां पहुंच रहे हैं।
पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि श्री नड्डा रविवार सुबह हवाई जहाज से सुबह दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँच कर, चॉपर से उत्तरकाशी जाएंगे, जहां गंगोत्री में प्रातः 11:10 बजे पार्टी प्रत्याशी सुरेश चौहान के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। यहां से वह फिर अपराह्न 12:10 बजे देहरादून जनपद की सहसपुर विधानसभा क्षेत्र को रवाना होंगे। जहां 1.10 बजे से विश्राम गृह में भोजन के बाद डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगे।
श्री नड्डा सहसपुर में जनसम्पर्क के बाद, चॉपर से ही डोईवाला जाएंगे। जहां अपराह्न 03:25 बजे से एक जनसभा का सम्बोधन करेंगे। इसके बाद 04:15 बजे देहरादून आएंगे। शाम 04:45 बजे से वह स्थानीय एक होटल में संगठनात्मक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सात फरवरी को वह चॉपर से सुबह 10 बजे बागेश्वर में बाबा बागनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे। ततपश्चात, प्रातः 11:40 बजे प्रत्याशी चंदन राम दास के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद, वह अपराह्न 12:45 बजे पिथौरागढ़ रवाना होंगे। जहां अपराह्न 01:15 बजे से 02.10 बजे तक विश्राम और भोजन करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा यहां अपराह्न 02:20 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जहां से वापस देहरादून शाम 04:05 बजे पहुंचेंगे। यहां कैंट क्षेत्र में प्रत्याशी सरिता कपूर के समर्थन मे 04:30 बजे से सााँय 05:10 बजे तक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद वह 05:25 बजे फिर चॉपर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाएंगे। जहां से 05:50 बजे हवाई जहाज से नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।...////...