व्यापक मध्यपूर्व संघर्ष से तेल बाज़ार बाधित होने की संभावना-जैफ्रे
24-Oct-2023 01:10 PM 2084
वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (संवाददाता) विश्व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क के अध्यक्ष जैफ्रे डी सैच्स ने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध से उत्पन्न मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष तेल बाजारों को बाधित करेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था को अस्थिर करेगा। श्री सैच्स ने कहा, 'अगर मध्य पूर्व में व्यापक युद्ध होता है, तो तेल बाजार बाधित होने की संभावना है।' यह निश्चित रूप से विश्व अर्थव्यवस्था को और अधिक अस्थिर कर देगा। उन्हें गाजा पर इजरायली जमीनी आक्रमण से युद्ध व्यापक होने की आशंका है। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं है कि अगर इजरायल गाजा में बड़े पैमाने पर हत्याएं कर रहा है, खासकर जमीनी हमले में, तो मुस्लिम दुनिया इसे चुपचाप और निष्क्रिय रूप से देखेगी।' अमेरिका कथित तौर पर हमास द्वारा रखे गए बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए इज़रायल से अपने जमीनी आक्रमण में देरी करने का आग्रह कर रहा है। इसके अलावा, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बाद की टिप्पणियों में कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के बारे में कोई भी बातचीत तभी संभव हो सकती है जब सभी बंधकों को रिहा कर दिया जाए। उन्होंने कहा, मुस्लिम जगत को तुरंत इजरायल-फिलिस्तीन संकट के राजनीतिक समाधान का आह्वान करना चाहिए, जिसका अर्थ है कि हमास को निरस्त्र करना और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की शुरूआत सहित संघर्ष के विसैन्यीकरण की योजना के साथ एक फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना करना। श्री सैच्स के अनुसार, सात अक्टूबर को इज़रायल के खिलाफ हमले करने के पीछे हमास के कई उद्देश्य हो सकते हैं, जिसमें इजरायल-सऊदी सामान्यीकरण वार्ता को बाधित करना भी शामिल है। अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया है कि सऊदी-इज़रायल सामान्यीकरण वार्ता रद्द नहीं की गई है, लेकिन कथित तौर पर इज़रायल-हमास संकट के बीच बातचीत रुकी हुई है। उल्लेखनीय है कि हमास ने गत 07 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया। इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए और बीस लाख से अधिक लोगों के घर गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति काट दी। बाद में मानवीय सहायता वाले ट्रकों को गाजा पट्टी में प्रवेश की अनुमति देने के लिए नाकाबंदी में ढील दी गई। संघर्ष के बढ़ने से दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए और घायल हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^