यश कुमार के जन्मदिन पर उनकी फिल्म दामाद जी किराए पर हैं 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ
12-Feb-2025 05:16 PM 5691
मुंबई, 12 फरवरी (संवाददाता)भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार यश कुमार के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं 2" का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं 2" का ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।फिल्म दामाद जी किराए पर हैं 2 में यश कुमार के साथ सपना चौहान नजर आ रही हैं, जो एक सिंगल मदर की भूमिका में हैं।इस फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधी मिश्रा द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन की कमान अजय श्रीवास्तव ने संभाली है। फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं। ट्रेलर में मां की ममता, सामाजिक संवेदनशीलता, एक्शन, कॉमेडी और मनोरंजक गानों का मिश्रण देखने को मिला, जिससे यह फिल्म पारिवारिक दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है।यश कुमार ने अपने जन्मदिन पर ट्रेलर रिलीज होने को लेकर खुशी जताई और कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। हमने इसमें एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली कहानी प्रस्तुत की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी।"निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके यश कुमार की यह फिल्म न केवल मनोरंजन देगी, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक संदेश भी देगी। "दामाद जी किराए पर हैं 2" जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें हैं।सपना चौहान ने अपनी भूमिका को लेकर कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार बेहद खास और चुनौतीपूर्ण है। मैंने एक सिंगल मदर की भूमिका निभाई है, जो अपने बच्चे के लिए समाज की कई चुनौतियों का सामना करती है। यह किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि इसमें मां की ममता, संघर्ष और आत्मसम्मान को बखूबी दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को हमारी यह फिल्म बेहद पसंद आएगी और वे इससे जुड़ाव महसूस करेंगे।गौरतलब है कि फिल्म "दामाद जी किराए पर हैं 2" में यश कुमार और सपना चौहान के साथ अमित शुक्ला, राकेश बाबू, वियाना दादवानी, युगान्त पांडेय, गुड्डू पटेल, सुजीत तिवारी, रागनी दुबे, पूनम वर्मा, सोनू दादवानी, ज्योति केसकर, मंतोष सिंह, अकांछा यादव, नीलू यादव, सुकू चौहान, सूरज पटेल, पंकज मेहता, ममता वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा एवं गीतकार राजेश शर्मा, शेखर मधुर हैं। गाने सुगम सिंह, ज्योति शर्मा, काजल राज ने गाए हैं। छायांकन समीर जहांगीर सैयद का है और संपादन गुरजेंट सिंह ने किया है। नृत्य निर्देशन प्रवीण शेलार, प्रचारक रंजन सिन्हा और प्रोमो डिज़ाइनर एम फ़ैसल रियाज़ हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^