19-Jun-2024 08:50 PM
5093
जयपुर, 19 जून (वार्ता ) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने योग व्यक्ति और समाज के मध्य संतुलन बनाने का बेहतर माध्यम बताते हुए कहा है कि योग का अर्थ जीवन में संतुलन है और शरीर, मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहेंगे तब ही राष्ट्र की उन्नति होगी और राष्ट्र को स्वस्थ बनाने के लिए योग, यज्ञ और संतुलित आहार को आचरण में लाया जाना चाहिए।
श्री देवनानी बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वयं और समाज के लिए योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग सिर्फ आसन नहीं है। यह जीवन दर्शन है और शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास को भी एकाग्र की दिशा तय करने में सहयोगी है। उन्होंने कहा कि योगासन भारत की प्राचीन विधि है जो शरीर, मन और आत्मा के मध्य संतुलन स्थापित करने के लिए प्रयुक्त की जाती है। योग के माध्यम से शरीर की ऊर्जा को नियन्त्रित और संतुलित किया जाता है।...////...