14-Sep-2023 06:32 PM
3749
लखनऊ 14 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आतंकी घटनाओं से सफलतापूर्वक निपटने के लिए किए गए संयुक्त अभ्यास ‘गाण्डीव-V’ का अवलोकन किया।
यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एनएसजी की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। एनएसजी कमाण्डो द्वारा आतंकवादी घटना से निपटने के लिए की जाने वाली कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण भी किया गया जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पूर्व मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, स्पेशल डी0जी0 कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार सहित पुलिस तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।...////...