योगी ने की कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की समीक्षा
18-Aug-2024 12:15 AM 1698
वाराणसी,17 अगस्त (संवाददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रावण मास में दूसरी बार काशी के दौरे पर पहुंचे। उन्होने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक किया और कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह की आपराधिक सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाय। पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों पर प्राथमिकता पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सीएम को शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी दी । जिलाधिकारी ने बताया कि एनएचएआई द्वारा रिंग रोड फेज-2 का कार्य कराया जा रहा है। गंगा में जलस्तर वृद्धि के चलते उसके पूल एवं संपर्क मार्ग के एक लेन का कार्य अब फरवरी 2025 तक पूर्ण हो जायेगा। मोहनसराय से कैंट तक 6 लेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों में लगातार देरी पर मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया गया कि अतिरिक्त प्रयास करते हुए परियोजना को पूरा करें, जिससे उसका लाभ जनता को मिल सके। मुख्यमंत्री द्वारा लहरतारा- बीएचयू-विजया सिनेमा तक फोर लेन सड़क चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को निर्देशित करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा गया। उन्होंने आरओवी, कज्जाकपुरा के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर तेजी से पूर्ण कराए जाने के साथ ही रेलवे उपरगामी सेतुओं को मानक के अनुरूप बनाए जाने का आदेश दिया। उन्होने जिलाधिकारी को पांडेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिंडरा में होम्योपैथिक कालेज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। रामनगर में लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को जल्द दुरुस्त कराने के लिए कहा । मार्कंडेय महादेव के पास लोक निर्माण विभाग की प्रस्तावित सड़क को संबंधितों से वार्ता कर आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी को हरिश्चन्द्र घाट पर आने-जाने में हो रही समस्या के समाधान का सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतो में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कार्यों के सरलीकरण पर जोर दिया। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया तथा कहा कि पहले कुछ ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाकर मॉडल के रूप में पेश किया जाय। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जन सुनवाई करने, जनता से संवाद बनाने व उनकी समस्याओं को नोट कर अविलम्ब निपटाए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में अंतरविभागीय समन्वय अति आवश्यक है। संबंधित विभाग आपस में बैठकर प्रोजेक्ट का डीपीआर बनाएं तथा समन्वय से कार्य करें। इससे प्रोजेक्ट की लागत भी कम होगी व कार्य भी समय से पूर्ण होगा। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में तेजी लाकर उन्हें समय से पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। ग्रामीण पेयजल की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के कार्यों में और सुधार लाते हुए परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। सीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को पूरी तरह मुक्त करने, शहर में ड्रेनेज, स्वच्छता, कूड़ा कलेक्शन, जल जमाव आदि समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों को ठीक रखने व बारिश में किसी भी दशा में करेंट न उतरने पाए आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने जनपद में चल रहे प्रत्येक विकास कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के साथ ही इसकी साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित कराए जाने का भी निर्देश दिया। सीएम ने वीडीए और नगर निगम में वर्षों से विभिन्न पटल तथा फील्ड में जमे लोगों को चिन्हित करते हुए अविलम्ब हटाकर अन्य जगह स्थानांतरित करने तथा नक्शा प्रक्रिया सरलीकरण हेतु निर्देशित किया। आगामी प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को पूरी पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने का निर्देश दिया। सरकारी विभागों में रिश्वत, अवैध वसूली, आमजनों के साथ सही बर्ताव न करने वालों को चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। वाराणसी में सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु लिफ्ट कैनाल के प्रस्ताव बनाने को मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया। लोगों के जीवन स्तर को आसान बनाने के लिए अधिकारियों को नए कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वाराणसी धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी है, यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के साथ अच्छे से व्यवहार करें, जिससे काशी की गरिमा बनी रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^