25-May-2023 07:29 PM
2685
लखनऊ, 25 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सहारनपुर में मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और बाद में मुजफ्फरनगर जिले में खतौली स्थित तुलसीपुर गांव में स्थित शिव गोरखनाथ मंदिर में मत्था टेका।
श्री योगी ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय पुंवारका में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन परिसर में ही बैठक की। निरीक्षण के दौरान उन्होने एडमिन ब्लाक, लाइब्रेरी ब्लाक, फैसिलिटी सेन्टर, कैन्टीन, गर्ल्स हॉस्टल ब्लाक, ब्वायज हॉस्टल ब्लाक, वीसी रेजिडेन्स, सब स्टेशन, पुलिस चौकी, हेल्थ सेन्टर, बाउन्ड्री वाल आदि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होने निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के मॉडल का अवलोकन कर निर्माण की प्रगति की समस्त जानकारी ली।...////...