यूएई का शीर्ष व्यापारिक भागीदार बनाने का लक्ष्य : गोयल
18-Dec-2021 08:44 PM 2684
मुंबई 18 दिसंबर (AGENCY) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज उद्योग जगत के शीर्षस्थ लोगों और निर्यात संवर्धन परिषदों के प्रमुखों के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा उपलब्ध कराए गए कारोबारी मंचों और इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाकर भारतीय उद्यमों के लिए अपने वैश्विक विस्तार करने से जुड़े अवसरों पर चर्चा की। श्री गोयल ने मुंबई में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता की। यूएई सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली एक अग्रणी स्मार्ट लॉजिस्टिक प्रदाता डीपी वर्ल्ड ने उसके द्वारा भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों को उपलब्ध कराए जाने वाले बाजार विस्तार के अवसर प्रस्तुत किए। कंपनी भारतीय उद्यमों के लिए एक प्रतिबद्ध बाजार इंडिया मार्ट ट्रेडर्स मार्केट स्थापित कर रही है, जो व्यापारियों और विनिर्माताओं को यूएई के स्थानीय बाजार और क्षेत्रीय बाजार के साथ कारोबार करने में सक्षम बनाएगी। दुनिया के प्रमुख मुक्त व्यापार क्षेत्रों में से एक दुबई का जेबेल अली फ्री जोन (जफ्जा) द्वारा उपलब्ध संभावनाओं को भी भारतीय उद्योग के सामने पेश किया गया। डीपी वर्ल्ड और यूएई सरकार द्वारा तत्काल यूएई में उपलब्ध अवसरों पर श्री गोयल ने कहा, “हम भारत के लिए इसे 10 अरब डॉलर के अवसर के रूप में देख रहे हैं और इससे भारत को वैश्विक मंच पर ब्रांड इंडिया को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।” उद्योग प्रतिनिधियों ने इस पहल का स्वागत किया और इस संभावना के दोहन के लिए अपने विचार व सुझावों की पेशकश की। श्री गोयल ने कहा कि हमारा लक्ष्य यूएई का नंबर 1 व्यापारिक भागीदार बनना है क्योंकि यूएई गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल और पूरे अफ्रीका का एक गेटवे है। केंद्रीय मंत्री ने भारतीय कारोबारियों के लिए कम लागत वाले वित्त के प्रावधान के रूप में समाधान लाने के लिए डीपी वर्ल्ड के ग्रुप के अध्यक्ष एवं सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलायेम का स्वागत किया। श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और क्राउन प्रिंस एच. एच. शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा विकसित सद्भावना से हमें बड़ी महत्वाकांक्षाएं रखने में मदद मिल रही है। केंद्रीय मंत्री ने भारतीय निर्यात के लिए न सिर्फ यूएई बल्कि जीसीसी और अफ्रीका व अन्य बाजारों तक विस्तार के लक्ष्य के मद्देनजर यूएई को एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने का एक रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से विचार विमर्श में भागीदारी करने के लिए निर्यातकों का आभार प्रकट किया। केंद्रीय मंत्री ने बेहद अनुकूल निष्कर्ष साझा किए, जो भारत-यूएई मुक्त व्यापार समझौता से प्राप्त होने का अनुमान है। यह समझौता बातचीत और अंतिम रूप दिए जाने के अग्रिम चरणों में हैं। उन्होंने कहा, “विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई अच्छी खबरें आने वाली हैं। हम यूएई के साथ एफटीए पर बातचीत और अंतिम रूप दे रहे हैं।” निर्यातकों और उद्योग को संबोधित करते हुए, डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलायेम ने यूएई बाजार और भारतीय उत्पादों के लिए उपलब्ध अवसरों पर बात की। उन्होंने कहा, “जेबेल अली इकोनॉमिक जोन में सैकड़ों वेयरहाउस हैं जो किसी भी तरह के ट्रेडर के लिए उपयुक्त हैं जो बाजार को देखना और महसूस करना चाहते हैं। भारत के लिए वैश्विक बाजार में उपलब्ध अवसरों को भुनाने के लिए यह सही समय है। हर जगह खासी कमी है, जिसे भारत पूरी कर सकता है।” इस अवसर पर प्लास्टिक एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया, जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, टी बोर्ड इंडिया, द कॉटन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, स्पाइसेस बोर्ड, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, अपारेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, द क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा 100 से ज्यादा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^