19-Apr-2025 07:37 PM
3668
मुंबई, 19 अप्रैल (संवाददाता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर में जलवा बिखेरेंगे।सलमान खान एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी स्टारडम की कोई बराबरी नहीं कर सकता। वह सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वो भी ऐसी जो सालों से उनके साथ खड़ी है, हर मोड़ पर। बॉक्स ऑफिस पर सलमान की फिल्मों का दबदबा हमेशा से रहा है, और अब वो अपने फैन्स को एक नया तोहफा देने जा रहे हैं। सलमान अब तैयार हैं स्टेज पर धमाल मचाने के लिए। सलमान खान जल्द ही 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के जरिए यूके में अपने चाहने वालों से रूबरू होंगे।सलमान खान अब 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं, वो भी एक दमदार लाइनअप के साथ। ये दुनिया का सबसे बड़ा बॉलीवुड टूर अब यूके आ रहा है। सलमान चार मई को मैनचेस्टर के को-ओप लाइव और पांच मई को लंदन के ओभीओ एरिना वेम्बली में परफॉर्म करेंगे। ये वाकई एक अलग ही अनुभव होने वाला है, जब सलमान खान स्टेज पर आग लगाने आ रहे हैं, वो भी कुछ जबरदस्त बॉलीवुड सितारों के साथ। हमेशा अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बनाने वाले सलमान, इस बार भी 'द बॉलीवुड बिग वन यूके टूर' के ज़रिए जादू बिखेरने को तैयार हैं।...////...