यूक्रेन की कलिनीना ने रूस की कुदेरमेतोवा को हराया
20-May-2023 05:27 PM 5463
रोम, 20 मई (संवाददाता) युद्धग्रस्त यूक्रेन की एन्हेलिना कलिनीना ने रूस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा को मात देकर इटालियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। कलिनीना ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में कुदेरमेतोवा को 7-5, 5-7, 6-2 से मात दी। पिछले साल यूक्रेन पर रूस के आक्रमण में कलिनीना का घर नष्ट हो गया था। उनके परिजनों को नोवा ककोफका शहर छोड़कर यूक्रेन की राजधानी कीफ़ में बसना पड़ा था। कलिनीना ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत के बाद कहा, “ यूक्रेन जिस दौर से गुजर रहा है, उसके कारण हर मैच जीतना वास्तव में महत्वपूर्ण है। मैं आशा करती हूं कि मैं अपने देश के लिए छोटी सी रोशनी, या कुछ सकारात्मक भावनाएं दूं। मैं वास्‍तव में उम्‍मीद करता हूं कि यूक्रेन को यह जीत थोड़ी पसंद आएगी। ” कलिनीना ने अपने करियर में पहली बार किसी डबल्यूटीए 1000 इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। करीब तीन घंटे चले मैच के बाद उन्होंने कुदरमेतोवा से हाथ नहीं मिलाया। कुदरमेतोवा ने मैच के बाद कहा,“ हम यहां हैं, और हम यहां जो करते हैं उससे प्यार करते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस देश से हैं। हम एथलीट हैं, और कुछ नहीं। हम यहां टेनिस खेलने आए हैं। ” कलिनीना का जन्म नोवा कखोवका में हुआ था, हालांकि युद्ध के बाद इस शहर से उनके सभी संबंध समाप्त हो गए हैं। कलिनीना ने कहा, "नोवा कखोवका के साथ अब मेरा कोई संबंध नहीं है क्योंकि हर कोई कीफ में है। (मेरे दादा दादी) बहुत बूढ़े लोग हैं। वे वहां 60-65 साल से रह रहे थे। हमने एक तरह से उन पर बहुत दबाव डाला और कहा कि उन्हें जाना ही होगा। कलिनीना शनिवार के फाइनल में का विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से होगा, जिन्होंने 2017 फ्रेंच ओपन विजेता हेलेना ओस्तापेंका को सेमीफाइनल में 6-2, 6-4 से हराया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^