यूक्रेन मुद्दे को सुलझाने भारत समेत सहयोगी देशों के साथ प्रयासरत है अमेरिका
15-Feb-2022 09:00 PM 7503
वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 15 फरवरी (AGENCY) अमेरिका ने कहा है कि वह यूक्रेन संकट को सुलझाने के लिए भारत समेत सहयोगी देशों के साथ प्रयासरत है । इस बीच भारत ने यूक्रेन मुद्दे पर अपनी दूरी बनाए रखी है और मौजूदा संकट को हल करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों का आह्वान किया है। व्हाइट हाउस के प्रधान उप प्रेस सचिव काराइन जीन पियरे ने अपने बयान में कहा कि वह यूक्रेन संकट को सुलझाने के लिए भारत समेत सहयोगी देशों के साथ प्रयासरत है , हालांकि उन्होंने पिछले हफ्ते मेलबर्न में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई चर्चा पर कुछ कहने से इंकार किया है। दूसरी तरफ भारत ने राजनयिक बातचीत के जरिए यूक्रेन में स्थिति का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का आह्वान किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मेलबर्न में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यूक्रेन के मुद्दे पर हमारा रूख स्पष्ट है और हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में काफी लंबा बयान दिया है, जिसका संक्षिप्त सारांश यही है कि हमारा यही मानना है कि संबंधित मुद्दे का समाधान कूटनीतिक प्रयासों से ही हो सकता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^