यूक्रेन से नवीन के शव को हावेरी लाने के प्रयास तेज: बोम्मई
02-Mar-2022 07:11 PM 2420
बेंगलुरु,02 मार्च (AGENCY) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन में रूस की गोलाबारी में मारे गये नवीन के परिजनों को आश्वासन दिया की सरकार यूक्रेन से उसके शव को लाने का प्रयास कर रही है और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी। श्री बोम्मई ने मुख्यमंत्री आवास में संवाददताओं से कहा कि नवीन (21) खारकीव के नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल फाइनल ईयर का छात्र था। वह किराने का सामान खरीदने के लिए कतार में इंतजार कर रहा था तभी रूसी गोलाबारी में उसकी मौत हो गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवीन के दोस्तों ने कुछ तस्वीरें भेजी हैं। उसके साथियों ने गोलाबारी की भी फोटो भेजी हैं। यूक्रेन में विदेश मंत्री और भारतीय दूतावास से बातचीत करने के बाद नवीन के दोस्तों ने कहा कि उसके शव को प्राप्त करने के लिए वे प्रयासरत हैं। श्री बोम्मई ने कहा केन्द्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकाें और विद्यार्थियों को निकालने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले दो-तीन दिनों के भीतर करीब 26 विमान यूक्रेन में फंसे हुए लोगों को लाएंगे। उन्हाेंने कहा कि भारत सरकार ने यूक्रेन सरकार से भी बात की है और यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वहां से निकालने के लिए गतिविधियों तेज की गयी हैं। फंसे हुए भारतीयों को निकटतम रेलवे स्टेशन पर पश्चिम आने की योजना बना रहे हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^