यूनान में ‘डेनियल’ तूफान से तीन लोगों की मौत
07-Sep-2023 10:00 AM 3893
एथेंस, 07 सितंबर (संवाददाता) यूनान में आए ‘डेनियल’ तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग लापता हो गये है। देश की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएमएनए ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी ने बताया कि मौसम विज्ञानियों द्वारा ‘डैनियल’ करार दिए गए तूफान के कारण सोमवार से देश के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो रही है। इससे मध्य यूनान में मंगलवार और बुधवार को व्यापक बाढ़ आ गई, जिससे लोगों को बस्तियां खाली करना पड़ा। उन्होंने बताया कि बुधवार को अग्निशामकों ने मध्य यूनान में क्रमशः वोलोस और लारिसा शहरों के पास एक 87 वर्षीय महिला और एक 82 वर्षीय पुरुष के शव बरामद किए। मंगलवार को वोलोस के पास भी एक चरवाहे की मौत हो गई। एएमएनए के अनुसार, उसी क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को तीन लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि तूफान के कारण सैकड़ों घर और व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। किसानों और पशुपालकों ने नुकसान की सूचना दी है, जबकि एथेंस को उत्तर में थेसालोनिकी बंदरगाह शहर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों में भी यातायात बाधित हो गया है। नवीतम अपडेट के अनुसार पिछले 48 घंटों के दौरान दमकल विभाग को 2,421 टेलीफोन कॉल प्राप्त हुई है जिसमें मुख्य रूप से थिसली क्षेत्र में लोगों को निकालने, पानी निकालने और गिरे हुए पेड़ों को हटाने में मदद मांगी गई। राजधानी एथेंस में भी बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग और सड़कें नदियों में बदल गईं। अधिकारियों ने नागरिकों को अनावश्यक आवाजाही से बचने और सतर्क रहने के लिए कई अलर्ट जारी किए हैं। खराब मौसम की मार गुरुवार शाम तक सुधार होने की उम्मीद है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^