15-Feb-2022 10:27 PM
2974
झांसी 15 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कार्यकाल में व्यापारी वर्ग पूरी तरह सुरक्षित है और मुक्त होकर व्यापार कर रहे हैं।
झांसी सदर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार रवि शर्मा का समर्थन करने पहुंचे श्री पटवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के शासनकाल में व्यापारी वर्ग पूरी तरह से सुरक्षित रहा है और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते उनका काम अबाध रूप से चला और वे किसी प्रकार की गुंडागर्दी के शिकार नहीं हुए।
जीएसटी को लेकर व्यापारियों के असंतोष के बावजूद भाजपा के समर्थन पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, “ जीएसटी की विसंगतियों के कारण व्यापारिक वर्ग काफी परेशान रहा लेकिन सरकार ने हमारी चिंताओं को समझा और इसी का नतीजा है कि जीएसटी में काफी संशोधन किये गये। सरकार ने खुले मन से व्यापारियों को चिंताओं को सुनने ,समझने और समस्याओं को सुलझाने का काम लगातार किया। सरकार ने हमारी परेशानी में हमारी मदद की और आज भी संशोधनों के माध्यम से इस प्रक्रिया को जारी रखा है।”
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल, झांसी व्यापार मंडल, कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स(कैट), राष्ट्रीय व्यापार मंडल और बुंदेलखंड व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।...////...