15-Oct-2024 10:47 PM
3965
लखनऊ 15 अक्टूबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में बहुप्रतीक्षित नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा को छोड़ कर अन्य नौ सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।
सूबे में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद (गाजियाबाद), खैर (अजा) (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर),फूलपुर (प्रयागराज),कटेहरी (अम्बेडकर नगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधान सभा क्षेत्रों के उपचुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार को जारी की जायेगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर तय की गयी है।...////...