09-Feb-2022 11:59 PM
6009
लखनऊ 09 फरवरी (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव राष्ट्रवाद की लड़ाई है जिसमें माफियावाद की हार तय है।
पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर जनता से अपील करते हुये सिंह ने कहा कि यूपी की जनता अपराध, गुंडाराज के खिलाफ है। इस बार जनता का वोट गुंडाराज, दंगाराज की वापसी प्रदेश में न हो इसके लिए फिर से पड़ने वाला है। यूपी में जेलवासियों और बेलवासियों की वापसी नहीं होने वाली है। जनता यूपी का विकास चाहती है। वो दुबारा योगी को यूपी का सीएम बनाना चाहती है। वो माफियाओं, अपराधियों, गुंडों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलवाना चाहती है। इसके चलते जनता एक बार फिर अपना वोट बीजेपी को देगी।
उन्होने कहा कि जनता को अब सिर्फ बीजेपी पर ही भरोसा है। उत्तर प्रदेश में 5 सालों में हुए विकास कार्य, सुरक्षा का माहौल, स्वर्णिम योजनाओं के कारण जनता फिर से एक बार यूपी में कमल खिलाएगी। गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं के हित में हुए काम और सुशासन के कारण जनता बीजेपी का परचम यूपी में लहराएगी।...////...