यूपी विधानसभा की दो सीटों पर एक बजे तक करीब 27 फीसदी मतदान
10-May-2023 02:55 PM 1681
लखनऊ 10 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश विधानसभा की दो सीटों पर हाे रहे उपचुनाव के लिये दोपहर एक बजे तक करीब 27 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय सात बजे से शुरू हो गया था। रामपुर की स्वार सीट पर दोपहर एक बजे तक करीब 27.3 फीसद लोगों ने मतदान कर लिया था वहीं मिर्जापुर की छानबे (सुरक्षित) सीट पर 27.4 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा जबकि मतगणना 13 मई को होगी। गौरतलब है कि छानबे विधानसभा सीट पर अपना दल के राहुल कोल के निधन के बाद चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां राहुल कोल की पत्नी रिंकी कोल चुनाव मैदान में हैं जबकि स्वार सीट सपा नेता अब्दुल्ला आजम को विधानसभा के लिये अयोग्य ठहराये जाने के कारण रिक्त हुयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^