06-Jul-2023 11:09 PM
7835
कोलकाता, 06 जुलाई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करना भारत की विविधता और बहुलवाद पर हमला करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बेशर्म कोशिश’ है।
श्री बनर्जी ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “समान नागरिक संहिता लागू करने का भाजपा का प्रयास भारत की विविधता और बहुलवाद पर एक “निर्लज्ज हमला"”है। हम अपनी विविध भाषाओं, भोजन की आदतों और धार्मिक प्रथाओं को मानते है। भारत विविधता में एकता के लिए जाना जाता है, एकरूपता के लिए नहीं। .
श्री बनर्जी ने कहा, “जिस समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को हम प्रिय मानते हैं, उसे एकरूप बनाना एक हास्यास्पद विचार है। इसके बजाय, भाजपा नेताओं को अपनी शर्मनाक भाषा और हिंसक व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए एक समान आचार संहिता अपनानी चाहिए।”
उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आगामी 8 जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी से तृणमूल कांग्रेस को वोट देने का आह्वान करते हुए श्री बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल के लोगों की लगातार “उपेक्षा” करने का आरोप लगाया।...////...