युद्ध समाप्त करने के लिए भारी हथियारों की जरुरत: यूक्रेन
13-Jun-2022 07:16 PM 6830
कीव 13 जून (AGENCY) ब्रसेल्स में रक्षा मंत्रियों के एक शिखर सम्मेलन से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोदोलयक ने सोमवार को कहा कि मौजूदा युद्ध को समाप्त करने के लिए ‘भारी हथियारों’ की जरुरत है। यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार पोदोलयक ने ट्वीट किया, “सीधी तौर पर युद्ध को समाप्त करने के लिए हमें भारी हथियारों की जरुरत है।” श्री पोदोलयक के अनुसार यूक्रेन को 155 मिमी की 1000 हॉवित्जर कैलिबर, 300 एमएलआरएस, 500 टैंक, 2000 बख्तरबंद वाहन और 1000 ड्रोन की सख्त जरुरत है।” रक्षा मंत्रियों के स्तर पर उत्तर अटलांटिक परिषद की बैठक बुधवार और गुरुवार को ब्रसेल्स में नाटो मुख्यालय में होगी जिसकी अध्यक्षता नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग करेंगे। अमेरिका द्वारा आयोजित यूक्रेन संपर्क समूह की अलग बैठक 15 जून को होगी। गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस देशों के बीच 24 फरवरी से युद्ध शुरू हुआ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^