19-Sep-2024 12:42 PM
2431
मुंबई, 19 सितंबर (संवाददाता) एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर युघ्रा का एक रोमांचक बैकस्टेज वीडियो जारी किया है।इस वीडियो में दर्शकों को तीव्र एक्शन सीन की झलकियाँ देखने को मिलती हैं, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी उच्च ऊर्जा वाले स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रशंसक सिद्धांत को हथौड़े के साथ और अन्य रोमांचक स्टंट करते हुए देख सकते हैं, जबकि वह सीधे कैमरे से बात कर रहे हैं।एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, इसकी शूटिंग में कोई स्टंटमैन को चोट नहीं आई, या आई? #युघ्रा की एडवांस बुकिंग अब खुल चुकी है। अपने टिकट अभी बुक करें!युघ्रा", को रवि उद्यावार ने निर्देशित किया है और फरहान अख्तर तथा श्रीधर राघवन ने इसे लिखा है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और मलविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिद्धांत ने इस फिल्म में प्रतिशोध से प्रेरित युध्द्र की भूमिका निभाई है, जबकि मलविका का चरित्र निकहत गहरी भावनाएँ जोड़ता है, जो कहानी को एक मजबूत भावनात्मक आधार प्रदान करता है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्म युघ्रा में गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और राघव जुएल जैसे शानदार सहायक कलाकार भी शामिल हैं।...////...