22-Nov-2023 07:26 PM
4050
भुवनेश्वर, 22 नवंबर (संवाददाता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को कहा कि सेवा, समानता और सहानुभूति जैसे नैतिक और मानवीय मूल्य हमारी संस्कृति की नींव हैं और युवाओं को इन महान आदर्शों से परिचित होना चाहिये।
राष्ट्रपति ने ओडिशा के संबलपुर में ब्रह्माकुमारी के शिक्षा अभियान ‘न्यू एजुकेशन फॉर न्यू इंडिया’ का शुभारंभ करने के बाद कहा कि बेहतर समाज बनाने के लिये युवा पीढ़ी को अपने बुजुर्ग माता-पिता और समाज के वंचित वर्गों के लोगों की देखभाल करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों के मन में इन मूल्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा किया जाना चाहिये।
सुश्री मुर्मु ने कहा, “ नैतिक शिक्षा हमारे जीवन निर्माण में सहायक होती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाती है। नैतिक शिक्षा हमें करुणा, दया, मित्रता और बंधुत्व के जीवन मूल्यों से अवगत कराती है। ”
उन्होंने कहा कि इन गुणों वाले व्यक्ति में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। किसी व्यक्ति में सकारात्मक बदलाव से बेहतर समाज बन सकता है।
राष्ट्रपति ने कहा, “ मुझे यह जानकर खुशी हुई कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चरित्र-निर्माण, आत्म-साक्षात्कार और दिव्य अनुभव के माध्यम से सुख, शांति और आनंद का मार्ग सुलभ बना रहा है।...////...