युवा सबसे बड़ी ताकत-मोदी
28-Aug-2023 10:26 PM 4713
भोपाल, 28 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोज़गार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्ती के 51 हजार से अधिक नियुक्ति-पत्र वितरित कर 'अमृत रक्षक' के रूप में चयन हेतु नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि ये अमृत रक्षक न केवल देश की सेवा करेंगे, बल्कि देश व देशवासियों की रक्षा भी करेंगे। श्री मोदी ने यहां सरकारी सेवाओं में नियुक्ति किये गये 51 हजार से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर कहा, “सरकार और शासन में बदलाव लाने के मिशन में आप सभी युवा मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। आप सभी उस पीढ़ी से आते हैं जहां सब कुछ बस एक क्लिक पर मिल जाता है। लोग हर सर्विस की तेज डिलीवरी चाहते हैं। आप अच्छी तरह जानते हैं कि आज की पीढ़ी समस्याओं का टुकड़ों में समाधान नहीं चाहती है, उन्हें स्थायी समाधान चाहिए। इसलिए, जनसेवक होने के नाते आपको ऐसे फैसले लेने होंगे, ऐसी जिम्मेदारियां निभानी होंगी, हर पल ऐसे तैयार रहना होगा, जो लंबे समय तक लोगों के लिए फायदेमंद हो। राजधानी भोपाल में सशस्त्र सीमा बल अकादमी (एसएसबी) द्वारा बैरागढ़ में आयोजित मेले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने घोषणा की थी कि हम इस वर्ष 10 लाख युवाओं को शासकीय रोजगार से जोड़ेंगे, प्रसन्नता है कि अभी तक करीब 5 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की 140 करोड़ आबादी, सांस्कृतिक विविधता हमारी ताकत है, जिसका ठीक दिशा में इस्तेमाल होता है तो परिणाम अच्छा ही आता है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि 140 करोड़ भारतवासी मिलकर एक कदम बढ़ाएंगे तो देश 140 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा। हमें यह भी समझने की जरूरत है कि हम जितना अधिकारों के प्रति सजग हैं, उससे थोड़ा ज्यादा दायित्वों के प्रति भी सजग रहें। एक समय था जब भारत ऊंची उड़ान भरने की कोशिश करता था, तो लोगों को भरोसा नहीं होता था, लेकिन आज देश की ताकत बढ़ रही है, देश की जनशक्ति भी अपनी प्रामाणिकता सिद्ध कर रही है। जब नेतृत्व विजनरी हो, सक्रिय हो, देश के प्रति समर्पित हो और ऐसे नेतृत्व में देशवासियों को आगे बढ़ाने का जज्बा हो तो परिणाम अच्छे ही आते हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि तकनीक व जन-धन खातों का कमाल है कि अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2.61 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा कराए हैं। विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं में नौ वर्षों में डीबीटी के माध्यम से 25 लाख करोड़ रुपये देश की जनता तक शत-प्रतिशत पहुंचे है, न कोई बिचौलिया, न कमीशन एजेंट, यह देश की बड़ी सफलता है। पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए बड़ी-बड़ी बातें नहीं, नीति और नीयत का ठीक होना जरूरी होता है। भोपाल में एसएसबी के निदेशक संजीव शर्मा, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, केंद्र व प्रदेश सरकार के अधिकारी व नवनियुक्ति कार्मिक उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^