26-Feb-2022 11:24 PM
2355
हैदराबाद, 26 फरवरी (AGENCY) तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बारे में जानकारी हासिल करें।
श्रीमती सौंदरराजन शनिवार को यहां के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी) में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लगाए गए तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो प्रदर्शनी में पहुंची।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से अपने पूर्वजों के बलिदान को याद करने का अवसर प्रदान होता है, जिनकी वजह से हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत से मुक्त हुआ है और हम स्वतंत्र रूप से जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से हमें देश सेवा के लिए समर्पित होने की प्रेरणा मिलती है।
श्रीमती सौंदरराजन ने कहा, "युवाओं को देश की स्वतंत्रता की लड़ाई के इतिहास को समझने के लिए ऐसी प्रदर्शनियों में जाना चाहिए।" उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष को मनाने के लिए भारत सरकार की ओर से 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक चलनी वाली प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों के लिए स्वतंत्रता स्वतंत्रता संग्राम, साइकिल रैली आदि विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारी (आरपीओ) दसारी बलैया और सुश्री श्रुति पाटिल, रीजनल आउटरीच ब्यूरो (आरओबी) के निदेशक और दोनों कार्यालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।...////...