युवाओं को प्रतिस्पर्धी के लिए कौशल सम्पन्न करना हमारा मिशन: जयंत चौधरी
14-Oct-2024 09:53 PM 1322
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (संवाददाता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने सोमवार को कहा कि देश के युवाओं को राजगार के लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में आवश्यक कौशल प्रदान कराना उनके मंत्रालय का मिशन है। श्री चौधरी ने कहा कि प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में सफलता के लिये आवश्यक कौशल होना जरूरी है। वह यहां कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तत्वावधान में भारत में कौशल मिशन के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संबंधी कौशल के विकास में सहयोग तथा हैदराबाद, बेंगलुरु, जोधपुर, चेन्नई और कानपुर स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई) में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) और मिक्स्ड रियलिटी (एमआर) में पांच उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) की स्थापना के लिये मेटा (पूर्ववर्ती फेसबुक) के साथ साझेदारी के अवसर पर बोल रहे थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^