04-Jul-2023 06:07 PM
2844
नयी दिल्ली,04 जुलाई,(संवाददाता) प्रीमियम सिनेमा हॉल नेटवर्क संचालन करने वाली कंपनी पीवीआर आईनॉक्स ने आज अपने नए 10 स्क्रीन के मेगाप्लेक्स के साथ साउथ दिल्ली के सबसे बड़े सिनेमा को लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पैसिफिक प्रीमियम आउटलेट्स मॉल यह मल्टीप्लेक्स है जहां उत्तर भारत का पहला स्क्रीनएक्स थिएटर है। दुनिया की यह पहली मल्टी प्रोजेक्शन टेक्नॉलॉजी ऑडिटोरियम की तीनों दीवारों पर 270 डिग्री पैनोरैमिक व्यूईंग का अनुभव प्रदान करती है। यह मुंबई और कोलकाता के बाद भारत में तीसरा स्क्रीनएक्स थिएटर है। इसमें 6 डिज़ाईन के ऑडिटोरियम के अलावा अन्य प्रीमियम सिनेमा फॉर्मेट जैसे इन्सिग्निया, बिगपिक्स, और एमएक्स4डी भी हैं। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने दिल्ली में 107 स्क्रीन और 26 प्रॉपर्टीज़ के साथ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, और उत्तर भारत में कंपनी के पास 102 प्रॉपर्टीज़ में 456 स्क्रीन हो गई हैं। इस नए 10 स्क्रीन के मेगाप्लेक्स में 1629 दर्शक बैठ सकते हैं। इसमें आधुनिक लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम, वोल्फोनी स्मार्ट क्रिस्टल डायमंड सॉल्यूशंस से 3डी सॉल्यूशंस जैसी टेक्नॉलॉजी हैं।...////...