04-Jul-2023 04:35 PM
1645
मुंबई 04 जुलाई (संवाददाता) वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर बजाज फाइनेंस और फिनसर्व की सात प्रतिशत से अधिक की छलांग से आज शेयर बाजार फिर नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 274 अंक की तेजी लेकर 65,479.05 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.45 अंक चढ़कर 19,389.00 अंक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत गिरकर 28,798.91 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत बढ़कर 32,802.63 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3623 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1644 में लिवाली जबकि 1860 में बिकवाली हुई वहीं 119 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 31 कंपनियां हरे जबकि 18 लाल निशान पर रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के नौ समूहों में तेजी रही। एफएमसीजी 0.22, वित्तीय सेवाएं 0.73, हेल्थकेयर 0.30, आईटी 0.84, यूटिलिटीज 0.14, बैंकिंग 0.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.37 और पावर समूह के शेयर 0.15 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.15, हांगकांग का हैंगसेंग 0.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.16 और जापान का निक्केई 0.98 प्रतिशत लुढ़क गया।
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस 7.17, बजाज फिनसर्व 5.76, टेक महिंद्रा 2.39, एनटीपीसी 1.54, विप्रो 1.15, टीसीएस 1.12, इंफोसिस 0.87, एसबीआई 0.65, एचडीएफसी बैंक 0.53, एलटी 0.38, आईसीआईसीआई बैंक 0.17 और 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, भारती एयरटेल 1.54, एक्सिस बैंक 1.18, रिलायंस 1.03, टाटा स्टील 0.57, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.30, मारुति 0.30, नेस्ले इंडिया 0.23 और एशियन पेंट्स के शेयर ने 0.23 प्रतिशत का नुकसान उठाया।...////...