11-Aug-2021 09:05 PM
1477
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (AGENCY) केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 12 अगस्त को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2017-18 और 2018-19 प्रदान करेंगे। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2021 के उपलक्ष्य में, कृषि - उद्यम से जुड़े एस.ओ.एल.वी.ई.डी चैलेंज 2021 (सामाजिक उद्देश्यों से प्रेरित स्वयंसेवी उद्यम विकास) के दस विजेता युवा उद्यमी टीमों को युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
व्यक्तिगत और संगठन श्रेणियों में कुल 22 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार दिए जायेंगे। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (एनवाईए) 2017-18 के लिए कुल 14 पुरस्कार दिए जायेंगे, जिनमें व्यक्तिगत श्रेणी के 10 पुरस्कार और संगठन श्रेणी के 4 पुरस्कार शामिल हैं। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (एनवाईए) 2018-19 के लिए कुल 8 पुरस्कार दिए जायेंगे, जिनमें व्यक्तिगत श्रेणी के 7 पुरस्कार और संगठन श्रेणी का 1 पुरस्कार शामिल है। इसके तहत पुरस्कार पाने वाले व्यक्ति और संगठन को एक पदक, एक प्रमाण - पत्र और क्रमशः 1,00,000/- रुपये और 3,00,000/- रुपये की नकद राशि दी जायेगी।...////...