23-Jul-2023 12:52 PM
2867
मुंबई, 23 जुलाई (संवाददाता) महेश भट्ट, पुलेला गोपीचन्द एवं आनंद पंडित प्रेजेंट्स फ़िल्म लव- ऑल 25 अगस्त को रिलीज होगी।फिल्म लव-ऑल का का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।लव-ऑल में के के मेनन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । इस फ़िल्म को सुधांशु शर्मा के प्रोडक्शन हाउस फ़िल्म आर्ट प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है। फ़िल्म लव - ऑल के लेखक , निर्माता एवं निर्देशकसुधांशु शर्मा हैं। फ़िल्म लव-ऑल को आगामी 25 अगस्त को एम रमेश की लक्ष्मी गणपति फ़िल्म स्टूडियो वर्ल्डवाइड रिलीज़ कर रही है। फ़िल्म लव-ऑल को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल , तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा । फ़िल्म लव - ऑल के सह निर्माता मनीष सिंघल, दिलीप सोनी जायसवाल, राहुल वी दुबे संजय सिंह हैं। फ़िल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर संजीव झा हैं।...////...