26-Jan-2024 04:09 PM
4376
जम्मू ,26 जनवरी (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि आधुनिक जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए ईमानदारी से प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री सिन्हा ने यहां मौलाना आजाद स्टेडियम में आज 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा,“हमने आधुनिक जम्मू-कश्मीर के निर्माण के लिए गंभीर प्रयास किए हैं जो आम आदमी की महत्वाकांक्षा का प्रतिनिधित्व करता है। जम्मू-कश्मीर में नीतियां मानवता के आदर्शों और मूल्यों के साथ बनाई जाती हैं, योग्यता को महत्व दिया जाता है तथा शांति एवं खुशी का माहौल रहता है।”
उन्होंने कहा, “एक जम्मू-कश्मीर, जो अनंत अवसर प्रदान करता है। युवा, महिलाएं, किसान और श्रमिक, जहां समाज की आकांक्षाएं सबसे शक्तिशाली पहाड़ियों से भी ऊंची हैं, जहां एक गरीब आदमी बड़े सपने देख सकता है और पूरी सरकारी मशीनरी उसके सपनों को साकार करने के लिए समर्पण के साथ काम करती है।”
जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उपराज्यपाल ने कहा, “वर्ष 1950 में इसी दिन, हमारे महान राष्ट्र ने एक लोकतांत्रिक गणराज्य के आदर्शों को अपनाते हुए संविधान को अपनाया था। आज, इस पवित्र अवसर पर, मैं उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और नीति निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिनके बलिदान तथा दूरदर्शिता ने हमारे इस महान राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।”
उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बहादुरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
श्री सिन्हा ने कहा,“आज, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। आजादी के बाद से उपेक्षित कई समुदायों को समावेशी विकास से प्रभावित होकर एक आवाज मिली है।”
कठिन समय से गुजर रही दुनिया के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करते हुए, भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना और आत्मविश्वासी भारत की लचीली छवि के साथ संपूर्ण मानवता की भलाई तथा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा,“अब जम्मू-कश्मीर में गूंज रहा है।स्वतंत्र जीवन और सामाजिक समानता का सपना साकार हो गया है।”
श्री सिन्हा ने कहा, “केवल चार वर्षों की अवधि में, अनगिनत चुनौतियों पर काबू पाते हुए, हमने एक नया जम्मू और कश्मीर बनाया है जो खड़ा और आत्मनिर्भर है। वर्ष 2024 के लिए हमारा पहला संकल्प नई पीढ़ी के लिए एक नए समाज की नींव रखना है, जो नए कौशल, आधुनिक ज्ञान और संसाधनों की प्रचुरता से ऊर्जावान हो, साथ में देश की तीव्र प्रगति में योगदान दें।”
उपराज्यपाल ने कहा,“ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में,‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान प्रमुख योजनाओं की 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंच गया है। जम्मू और कश्मीर ने सबसे आगे रहने की अपनी परंपरा को बनाए रखा है। पूरे देश में ऐसे अभियान में केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 40 लाख लोगों ने इस यात्रा में भाग लिया, जिससे एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ।”
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रशासन सभी पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में समय पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, हालांकि आरक्षण तथा युक्तिकरण के विस्तार के लिए संवैधानिक दायित्वों के कारण प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है।
उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, जम्मू-कश्मीर में एक मजबूत त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली स्थापित की गई है, और हम स्थानीय सरकारी संस्थानों को सशक्त बनाने तथा जमीनी स्तर के शासन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।...////...