आईआईटी हैदराबाद का सुजुकी मोटर के साथ करार
04-Feb-2022 08:57 PM 2810
नयी दिल्ली 04 फरवरी (AGENCY) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) हैदराबाद ने नवाचार केंद्र शुरू करने के लिए देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (एसएमसी) के साथ तीन वर्ष का करार किया है। आईआईटी हैदराबाद ने शुक्रवार को बताया कि इस करार का उद्देश्य भारत एवं जापान के लिए नवाचार को बढ़ावा देना है। इस समझौते के तहत इन दोनों संगठनों को ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक मंच मिलेगा। सुजुकी नवाचार केंद्र (एसआईसी) का संचालन उद्योग, शिक्षा जगत एवं स्टार्टअप के बीच नवाचार के एक खुले मंच के रूप में होगा। यह केंद्र कौशल विकास एवं भारत और जापान के बीच मानव संसाधन के आदान-प्रदान में भी सहयोग करेगा। आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रो. बी. एस. मूर्ति ने कहा, ‘‘यह पिछले कई सालों में एसएमसी और आईआईटी हैदराबाद के बीच सफल संबंधों का परिणाम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत और जापान के समाज के लिए समावेशी मूल्य का निर्माण करना है। आईआईटी एसएमसी एवं अन्य अंशधारकों के साथ मिलकर काम करेगा और टेक्नॉलॉजी एवं डिजाइन के सामंजस्यपूर्ण संगम को सर्वोपरि रखते हुए भारत एवं जापान में मोबिलिटी के दायरे से बढ़कर व्यापक चुनौतियों को भी संबोधित करेगा। इस अभियान का नेतृत्व आईआईटी हैदराबाद के युवा एवं डाइनैमिक एलुमनी विपुल नाथ जिंदल एवं प्रत्यूषा थम्मीनेनी ने किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^