04-Feb-2022 10:43 PM
2544
नयी दिल्ली, 04 फरवरी (AGENCY) निजी क्षेत्र की प्रमुख इस्पात निर्माता टाटा स्टील ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 9,598 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जो सलाना आधार पर 139 प्रतिशत है।
कंपनी की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, तीसरे तिमाही में उसकी एकीकृत आय 60,783 करोड़ रुपए और परिचालन लाभ 64 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 15,853 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने कहा है कि नकदी के मजबूत प्रवाह होने से उसने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 17,376 करोड़ रुपए की कर्जों का पुनर्भुगतान किया।
कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में उसका मुक्त नकदी प्रवाह 6,338 करोड़ रुपए रहा जबकि उसकी क्रियाशील पूंजी इस दौरान 2,045 करोड़ रुपये बढ़ गयी थी। पहले नौ महीनों में कंपनी ने कुल 13,214 करोड़ रुपए का मुक्त नकदी प्रवाह सृजित किया।
तीसरे तिमाही में उसने 2,790 करोड़ रुपए का पूंजी दिखाया है और कहा है कि ओडिशा के कालीन नगर में उसके परिसर में 50 लाख टन वार्षिक क्षमता की विस्तार योजना तथा पैलेट संयंत्र और कोल्ड रोल मिल परिसर पर काम चल रहा है।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी का सकल लाभ बढ़कर 72,603 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान उसने 17,376 करोड़ रुपए के कर की अदायगी की और कंपनी पर शुद्ध कर घटकर 62,869 करोड़ रुपए है।
टाटा स्टील के मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा कि भारत में कोविड की तीसरी लहर शांत हो रही है और देश में आर्थिक गतिविधियों में लगातार सुधार से इस्पात की मांग सुधरने लगी है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में भारत में उनकी कंपनी के इस्पात के डिलवरी में चार प्रतिशत का सुधार हुआ है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी कौशिक चटर्जी ने कहा कि टाटा स्टील का परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन तीसरे तिमाही में भी मजबूत बना रहा और तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सलाना आधार पर 139 प्रतिशत तथा परिचालन लाभ 64 प्रतिशत ऊंचा रहा।...////...