नयी दिल्ली 22 जुलाई (संवाददाता) इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने साहसिक निर्णय लेने और भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वेब सीरीज के लिए पुरस्कार को समय पर शामिल करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को धन्यवाद दिया है।श्री सिन्हा ने श्री ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा,“ हम इस फैसले की सराहना करते हैं क्योंकि आज की तारीख और समय में वेब सीरीज लाखों लोगों से जुड़ने का एक नया माध्यम बन गया है।” श्री सिन्हा ने कहा,“ आपका (श्री ठाकुर का) निर्णय वास्तव में सराहनीय है तथा हम आपके कार्यकाल के दौरान आपके द्वारा लाए गए ऐसे और अधिक नवीन सुधारों की आशा करते हैं तथा मनोरंजन उद्योग से संबंधित सभी मामलों में अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग व्यक्त करते हैं।...////...