आईपीएल में केकेआर के लिए गेंदबाजी करते दिखेंगे बिहार के साकिब हुसैन
22-Dec-2023 06:13 PM 2849
पटना, 22 दिसंबर (संवाददाता) बिहार के साकिब हुसैन विश्व क्रिकेट के महत्वपूर्ण लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से तेज गेंदबाजी करते हुए नजर आएगें। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए ) की ओर से शुक्रवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में साकिब ने कहा, “ बीसीए के चेयरमैन राकेश तिवारी सर के सहयोग से मैं आज यहाँ तक पहुंच पाया हूं। एक बार राकेश सर गोपालगंज आये हुए थे और इस दौरान उन्होंने मुझे खेलते देखकर मेरे खेल की तारीफ की। सर के सहयोग से ही मैं एक छोटे शहर से लेकर आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता तक पहुंच पाया हूं। बिहार के सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों से मैं कहना चाहता हूं कि वे पूरे मनोयोग से खेलें और अपना ध्यान खेल पर ही बनाये रखें । प्रतिभायें कभी छुपती नहीं है।” इस मौके पर बीसीए के सीईओ मनीष राज ने कहा बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए बीसीए सदैव तत्पर है। आर्थिक परेशानी अब किसी भी खिलाड़ियों के रास्ते का रोड़ा नहीं बनेगा। एसोसिएशन साकिब के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। साकिब की बॉलिंग बहुत ही जबरदस्त है कई मायने में ये एक खास बॉलर हैं। इस मौके पर बीसीए के महाप्रबंधक (क्रिकेट ऑपरेशन) सुनील कुमार भी मौजूद थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^