आईसीएचओ में एलन स्टूडेंट्स ने हासिल किए एक स्वर्ण एवं तीन रजत पदक
26-Jul-2023 10:58 PM 7754
कोटा 26 जुलाई (संवाददाता) एलन विद्यार्थियों ने स्टूडेंट्स ने इंटरनेशन ओलम्पियाड में पदक हासिल कर भारत का मान बढ़ाया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 55वें इंटरनेशनल कैमेस्ट्री ओलम्पियाड (आईसीएचओ) का फाइनल स्विट्जरलैंड के शहर ज्यूरिख में 16 से 24 जुलाई तक आयोजित किया गया। इस ओलम्पियाड के फाइनल में चार स्टूडेंट्स की टीम ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये सभी स्टूडेंट्स एलन के क्लासरूम कोचिंग के स्टूडेंट्स हैं। इनमें कृष श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक, अदिती सिंह, अवनीश बंसल एवं मलय केड़िया ने रजत पदक हासिल किया। चार चरणों में हुए इस ओलम्पियाड में 87 देशों के 348 स्टूडेंट्स शामिल हुए। श्री माहेश्वरी ने बताया कि आईसीएचओ के प्रथम चरण एनएसईसी के बाद एलन के 77 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनसीएचओ के लिए हुआ था। जिसके बाद 13 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण यानी ओसीएससी कैम्प के लिए हुआ जहां लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाओं के आधार पर श्रेष्ठ चार विद्यार्थियों का चयन आईसीएचओ की भारतीय टीम के लिए किया गया। टीम में ये सभी स्टूडेंट्स एलन से थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^