अजमेर 25 मई (संवाददाता) राजस्थान में अजमेर संभाग के नवसृजित केकड़ी जिले के सावर स्थित गांव देवखेड़ी में आज सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान, चार बकरियों की अकाल मृत्यु हो गई तथा मृतक के पुत्र सहित एक अन्य गम्भीर घायल हो गये।...////...