27-Aug-2023 08:07 PM
8283
परभणी, 27 अगस्त (संवाददाता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार आम लोगों के लाभ के लिए क्रांतिकारी फैसले लेगी और उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करेगी।
वसंतराव नाइक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में 'शासन अपल्या दारी' (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम में बोलते हुए श्री शिंदे ने कहा कि आम लोगों के साथ-साथ किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है और इसके अच्छे परिणाम जरूर देखने को मिल रहे हैं।
उन्होंने सरकार आपके द्वार योजना को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं को इसके माध्यम से सीधे लाभार्थियों तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इससे निश्चित रूप से एक अच्छा बदलाव दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का सारा श्रेय सरकारी एजेंसियों और जन प्रतिनिधियों को जाता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से 22,000 ट्रैक्टर, 4,000 पावर टिलर, 22,500 रोटावेटर वितरित किए गए हैं और कृषि क्षेत्र पर 1,351 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परभणी में सड़क विकास कार्यों के लिए 70.21 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करायी जाएगा।
श्री शिंदे ने कहा कि अमृत योजना से भूमिगत सीवरेज योजना के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे और जल आपूर्ति योजना के लिए आवश्यक राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, सेलू में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।...////...