27-Aug-2023 08:51 PM
4865
हैदराबाद, 27 अगस्त (संवाददाता) तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने रविवार को आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने हाथ मिला लिया है तथा ‘सांप्रदायिक’ मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) इनका समर्थन कर रही है।
श्री रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के मतदाता कांग्रेस और बीआरएस के सांठगांठ और ‘सांप्रदायिक एमआईएम द्वारा उसका समर्थन’ के मुद्दे से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब बीआरएस की सहायता करना है। बीआरएस और भाजपा के बीच ‘गुप्त दोस्ती’ के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दावों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस-बीआरएस साझेदारी लगातार ‘पर्दाफाश’ हो रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पर अपनी पार्टी के हितों के बजाय श्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी साझा नफरत को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस श्री के. चंद्रशेखर राव ( केसीआर) को भी समर्थन देने के लिए आगे बढ़ गई, जिन्होंने आरोप लगाया कि वह (कांग्रेस) ‘भ्रष्ट और अप्रभावी’ हैं।
भाजपा नेता ने श्री खड़गे से आठ सवाल पूछे। साथ ही उनसे (श्री खड़गे) माफी मांगने को कहा। श्री रेड्डी ने श्री खड़गे से सवालों का जवाब देने को कहा और सुझाव दिया कि उनकी चुप्पी केवल उसी बात की पुष्टि करेगी, जिस पर तेलंगाना के लोगों को पहले से ही संदेह है कि राज्य में कांग्रेस-बीआरएस का गठबंधन खुलेआम है।...////...