आमजन के सहयोग से ग्रामीण ओलंपिक खेल सफल-गहलोत
16-Oct-2022 11:54 PM 5327
जयपुर, 16 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को पूरे प्रदेश में भरपूर सराहना मिलने से राज्य सरकार को अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल बताते हुए कहा है कि आने वाले समय में ग्रामीण ओलंपिक खेल अन्तर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के पदकों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री गहलोत रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में इन खेलों के चौथे चरण के तहत आयोजित राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण अंचल में छुपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का कार्य किया जा रहा है। इन खेलों को पूरे राजस्थान में भरपूर सराहना मिली है तथा ये अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक में खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ भागीदारी निभाई है। प्रदेशभर से 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने इन खेलों में भाग लिया। इनमें से 10 लाख से अधिक महिला खिलाड़ी भी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^