सबको कुर्सी की लगी है, जनता की फिक्र किसी को नहीं: राजे
15-Oct-2022 11:07 PM 1781
झुंझुनू, 15 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि सब लोग अपनी कुर्सी बचाने में लगे है वहीं आपसी झगड़े में प्रदेश की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। श्रीमती राजे ने अपनी देव दर्शन यात्रा के तहत आज झुंझुनू के उदयपुरवाटी में शाकंभरी माता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि लंपी बीमारी और फसल खराबे ने किसानों को तोड़कर रख दिया है। लेकिन नेता केवल दौरे कर रहे है। लेकिन सुध कोई नहीं ले रहा। खासकर प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत, जिनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे इन समस्याओं का समाधान करे। पर उन्होंने भी इसमें कोई दिलचस्पी हीं दिखाई। सब लोग अपनी कुर्सी में बिजी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^