आन तिवारी निभाएंगे सोनी सब के धार्मिक शो 'वीर हनुमान' में युवा भगवान हनुमान का किरदार
12-Feb-2025 04:59 PM 2450
मुंबई, 12 फरवरी (संवाददाता) प्रसिद्ध बाल कलाकार आन तिवारी सोनी सब के भव्य धार्मिक शो 'वीर हनुमान' में युवा भगवान हनुमान का किरदार निभाते नजर आयेंगे।सोनी सब अपने आगामी पौराणिक शो 'वीर हनुमान' के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है।एक भव्य साहसिक यात्रा जो आत्माओं को प्रज्वलित करेगी और श्रद्धा को पहले से कहीं अधिक प्रेरित करेगी।इस शो की रोमांचक यात्रा में, युवा और प्रतिभाशाली बाल कलाकार आन तिवारी भगवान हनुमान के सम्मानित किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता के लिए जाने जाने वाले आन ने पहले भी कई प्रमुख फिक्शन शो और एक पौराणिक शो में बाल शिव का किरदार निभाया है। उनकी स्क्रीन पर उपस्थिति बहुत ही प्यारी और आकर्षक है, और अब वह युवा भगवान हनुमान की मासूमियत, शरारत और अडिग श्रद्धा को जीवंत करेंगे, जिससे यह किरदार सभी आयु वर्ग के दर्शकों के लिए प्रासंगिक और प्रेरणादायक बनेगा।इस किरदार को लेकर पूरी तरह उत्साहित और तैयार आन तिवारी ने कहा, “मैं भगवान हनुमान का किरदार निभाकर बहुत खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मुझे उनके बारे में कहानियाँ सुनना बहुत अच्छा लगता है, और अब मुझे उन्हें स्क्रीन पर निभाने का मौका मिल रहा है।मेरे माता-पिता कहते हैं कि भगवान हनुमान हमें दयालु और निडर होना सिखाते हैं। मैं सभी को गर्व महसूस कराना चाहता हूं और उनकी इस अद्भुत कहानी को पूरी श्रद्धा के साथ प्रस्तुत करना चाहता हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^