मेरे हसबैंड की बीवी में अदित्य सील निभाएंगे खास भूमिका
12-Feb-2025 01:41 PM 7584
मुंबई, 12 फरवरी (संवाददाता) अभिनेता अदित्य सील फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में खास भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर अहम भूमिकाओं में हैं। अदित्य सील भी इस फिल्म में खास भूमिका निभाते नजर आयेंगे, जिसके लिये वह बेहद उत्साहित हैं। अपनी भूमिका के बारे में अदित्य ने कहा, मेरे हसबैंड की बीवी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा और ढ़ेर सारे इमोशंस का मज़ेदार मिश्रण है। जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इसका हिस्सा बनना है। फिल्म के किरदार, सिचुएशनल कॉमेडी सब कुछ बेहद एंटरटेनिंग है। निर्देशक मुदस्सर अज़ीज़ के साथ काम करना भी शानदार अनुभव रहा। उन्हें कॉमेडी की गहरी समझ है, और उनकी फिल्में हमेशा रिश्तों को एक नए नज़रिए से पेश करती हैं। मैं अपने किरदार के बारे में ज़्यादा नहीं बताऊंगा, क्योंकि इससे फिल्म का मज़ा कम हो जाएगा। बस इतना कह सकता हूं कि इस मसालेदार फिल्म में मैं और भी ज़्यादा तड़का लगाने वाला हूं।कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' 21 फरवरी को रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^