11-Jul-2023 12:39 PM
4773
गुंटूर 11 जुलाई (संवाददाता) आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सोमवार देर रात धारसी के पास राज्य सड़क परिवहन निगम की बस के अनियंत्रित हाेकर सागर नहर में गिर जाने से तीन महिलाएं और एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बस में दो ड्राइवरों सहित 47 लोग सवार थे, जो एक विवाह के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पोदाली से काकीनाडा जा रहे थे। चालक का बस से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ और बस सागर नहर में गिर गयी। नहर में पानी का स्तर कम होने के कारण बड़ी त्रासदी होने से बच गयी।
घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जबकि गंभीर हालत वाले लोगों को ओंगोल के रिम्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। मृतकों की पहचान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी(60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजान (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35) और शेख हीमा (07) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।...////...