24-Dec-2023 08:27 PM
6309
सिरसा, 24 दिसंबर (संवाददाता) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की हाजिरी साबित करती है कि किसान आंदोलन में जो किसान-मजदूर शहीद हुए, उनकी शहादत खाली नहीं जायेगी।
श्री हुड्डा ने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों-मजदूरों की याद में रविवार को सिरसा के हुडा ग्राउन्ड, में ‘किसान-मजदूर जनआक्रोश रैली’ में इस आशय की बात कही। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने भी 750 किसानों-मजदूरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर नमन किया।
श्री हुड्डा ने कहा कि आज की हाजिरी साबित करती है कि किसान आंदोलन में जो किसान-मजदूर शहीद हुए, उनकी शहादत खाली नहीं जायेगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 750 किसान-मजदूरों की शहादत की पूर्ण जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन सरकार है। इस सरकार ने किसानों पर लाठियाँ बरसाई, ठंडे पानी की बौछारें मारी और रास्तों में कील गड़वा दी लेकिन इन्हें पता नहीं कि किसान की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता है उनकी आवाज़ में दम है। इस सरकार ने ऐसे कानून लाए थे, जिनसे किसान बर्बाद हो जाता। लेकिन किसानों ने अनाज को अमीरों की तिजोरी में जाने से बचा लिया। उन्होंने सवाल उठाया कि किसानों और सरकारों के बीच जो समझौता हुआ था, जिसमें कहा गया था कि एमएसपी की गारंटी मिलेगी वो एमएसपी कहां गयी।
नेता प्रतिपक्ष ने किसानों की मांग पर ऐलान किया कि जैसे कंडेला के शहीद किसानों के परिवार में एक सरकारी नौकरी दी गयी थी, उसी प्रकार किसान आंदोलन में हरियाणा के शहीद किसान मजदूरों के परिवारों में एक सरकारी नौकरी और उनको शहीद का दर्जा दिया जाएगा साथ ही प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 750 किसान मजदूरों की याद में हरियाणा में राष्ट्रीय किसान आंदोलन स्मारक बनाया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संकल्प लिया है कि किसानों को कर्ज से कर्जमुक्ति तक और एमएसपी की गारंटी देंगे।
इस दौरान श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हल भेंट कर सम्मानित किया गया। ‘किसान मजदूर जनआक्रोश रैली’ में पूर्व केंद्रीय मंत्री जी प्रकाश, हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर रघुबीर का दियान डॉ के वी सिंह,बजरंग गर्ग, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा के अलावा कई नेताओं ने सम्बोधित किया। इसके अलावा कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई समेत सभी फ्रन्टल संगठनों के नेता, भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने प्रधानमंत्री की गारंटियों की पोल खोलते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की दोगुनी आमदनी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों को मुनाफा जोड़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की गारंटी दी गई थी लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने चंद बड़े उद्योगपतियों के साथ मिलकर किसानों को धोखा दिया और तीन कृषि कानून ले आये। जब किसान आंदोलित हो गये तो उन्हें तरह-तरह से बदनाम करने अपमानित करने का काम किया। लेकिन किसान अपने सिर पर कफन पर बांधकर गये और 13 महीनों में सरकार को झुकाने का काम किया। इस सरकार ने किसानों को झांसा देकर आंदोलन खत्म तो करा दिया लेकिन एक बार फिर धोखा किया। इस सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर देश की फौज को और नौजवानों को भी धोखा दिया है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय विकास दर, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, खिलाड़ियों के मान-सम्मान में, किसानों के कल्याण और किसान हित में, गरीब कल्याणकारी योजनाओं में और आपसी भाईचारे में देश भर में एक नंबर पर था। लेकिन बीजेपी और भाजपा-जजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशा, अपराध में नंबर एक बना दिया। आज न प्राईवेट सेक्टर में रोजगार है न सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। पक्की नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है। हरियाणा की सरकारी भर्तियों में जो लिस्ट आ रही है उसमें ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के नौजवानों को हरियाणा की लिस्ट में जगह दी जा रही है।...////...