21-Aug-2023 09:25 PM
1274
शिमला, 21 अगस्त (संवाददाता) केंद्रीय प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में खास तौर पर मंडी और शिमला में पिछले दिनों हुई बरसात ने बहुत अधिक नुकसान किया है। ऐसे में प्रभावितों का दर्द समझते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश की खुलकर मदद की है और करोड़ों रुपये की राहत दी है, मगर प्रदेश सरकार अभी तक पीड़ितों को नाममात्र राशि दे रही है।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज धर्मपुर में इस आशय का दावा किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित टिहरा, सजाओपीपलु, रियूर, धर्मपुर, सिद्धपुर, सकलाणा, धलारा, कोठोवां, संधोल में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नुकसान इतना ज्यादा है कि बहुत से लोगों के मकान गिर गए हैं या गिरने के कगार पर हैं। बहुत से परिवार राहत शिविरों में रह रहे है और प्रदेश सरकार उनकी परवाह नहीं कर रही है।...////...