03-Aug-2023 11:46 PM
3040
जयपुर 03 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सकों को भगवान का रुप बताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैकग्राउंड के चिकित्सकों से अपील की कि वे चिकित्सकों को हड़ताल के लिए भड़काने का काम नहीं करे।
श्री गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में अंगदान महाअभियान की शुरुआत के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह चिकित्सकों को एक ही बात कहते है कि आप भगवान हो, बस एक ही बात का ध्यान रखें, हड़ताल मत करना। हड़ताल के अलावा मुख्यमंत्री निवास पर धरना दे दे, काली पट्टी बांध ले, हम समझ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हड़ताल से ज्यादा प्रभावशाली काली पट्टी होगी। हड़ताल करने से मरीजों को कितनी परेशाानी होती है, यह जिम्मेदारी लेनी होगी। आरएसएस, भाजपा अपनी जगह है। उन्होंने आरएसएस-भाजपा बैकग्राउंड के डॉक्टरों से अपील की कि वे भड़काने का काम नहीं करें, वहां पर ईश्वर के रूप में ही रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार जितनी सुविधाएं दे रही है, उतनी कोई अन्य राज्य नहीं दे रहा है।...////...