आतंकवादियों की घुसपैठ: एनआईए ने जम्मू में कई स्थानों पर तलाशी ली
20-Mar-2025 12:59 AM 5051
जम्मू, 19 मार्च (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की घुसपैठ के सिलसिले में जम्मू में कई जगहों पर तलाशी ली। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ की सूचना के आधार पर एनआईए ने जम्मू में कई जगहों पर तलाशी ली। उन्होंने बताया कि एनआईए की टीमों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के नवगठित शाखाओं और सहयोगियों से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) के घरों पर व्यापक तलाशी ली। उन्होंने बताया कि आरसी-04/2024/एनआईए/जेएमयू मामले में आतंकवाद विरोधी एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई के तहत इन संगठनों के समर्थकों और कैडरों के परिसरों की भी तलाशी ली गयी। उन्होंने कहा, "यह मामला कुछ महीने पहले आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों और नागरिकों पर किए गए हमलों से जुड़ा है, जो भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए आतंकवादी संगठनों द्वारा एक बड़ी आपराधिक साजिश का हिस्सा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^